देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में फरार आरोपी चंदन राय को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपी जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को पीड़िता के पिता ने कुंडा थाना में अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को किसी ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की और छानबीन के बाद आरोपी चंदन राय की पहचान कर ली गई। लंबी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद चंदन राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की तफ्तीश जारी है। किशोरी की बरामदगी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं।...