मिर्जापुर, जून 8 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को घर से बहला फुसला कर ले जा रहे दो युवकों को शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के पिता का आरोप है कि नाबालिग बेटी घर में सोई हुई थी। देर रात बाइक से लालगंज थाना क्षेत्र के दो युवक घर पहुंचे और बेटी को फोन कर बहला फुसलाकर बाहर बुलाया। इसके बाद घर से कुछ दूर पुलिया के पास दोनों युवक किशोरी को लेकर पहुंच गए और साथ चलने की जिद कर रहे थे। परिजनों की जब अचानक नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी। जब बाहर निकलकर देखा तो पुलिया के पास बेटी की आवाज सुनाई पड़ी। परिजन पास पहुंचे तो दोनों युवक बेटी को बाइक पर बिठाकर भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पिता ने बताया कि दो वर्ष ...