महाराजगंज, जून 20 -- परतावल। श्यामदेउरवा पुलिस क्षेत्र की एक पंद्रह वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में गोंडा जिले के युवक के खिलाफ केस दर्ज की है।थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए गोंडा जिले के युवक में संपर्क में आई। आरोप है कि बीते 11 जून को किशोरी अपने परिवार को बिना कुछ बताए घर से लापता हो गई। परिजनों ने बताया कि किशोरी कुछ समय से मोबाइल फोन पर अधिक समय व्यतीत कर रही थी।अक्सर अकेले में बातचीत करती थी। बीते 11 जून की रात लगभग आठ बजे किशोरी गोंडा निवासी आरोपी युवक के साथ फरार हो गयी। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी बसंत निवासी गोंडा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...