गंगापार, मई 15 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र स्थित एक गांव की एक किशोरी का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया। किशोरी की मां ने अपनी बेटी का काफी खोजबीन किया। सफलता नहीं मिली तो थक-हारकर शीला देवी ने नवाबगंज थाना पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी के मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एक नामजद पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शीला देवी की तहरीर पर बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...