मऊ, नवम्बर 12 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को पूर्व में ही बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी बीते 11 सितम्बर को रात 11 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी की मां ने बृजेश उर्फ़ डब्लू नाम के युवक पर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए 13 सितम्बर को मधुबन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजू चौक के पास से आरोपी बृजेश उर्फ़ डब्लू निवासी विशुनपुर परसिया देवारा तहसील बरहज जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ...