प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने न्यायालय में वाद दायर किया। वह दिल्ली में रहता है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के दहेंगरीजमालपुर गांव निवासी शुभम सरोज, शाहिल सरोज, एक युवक अज्ञात आए दिन उसके घर आते जाते रहे। लोग 17 मार्च 2025 को सुबह करीब पांच बजे घर में रखे उसकी पत्नी सोने-चांदी के जेवरात, 30 हजार रुपये नकद लेकर भाग गए और उसकी बेटी को भी बहका-फुसलाकर भगा ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं लगा। पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न उसका पैसा, जेवरात मिला और न ही उसकी बेटी मिली। न्यायालय के आदेश और पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुभम सरोज, शाहिल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...