कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को भगाकर ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोखराज थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम को महेंद्र पुत्र श्रीलाल निवासी बघेलापुर अपने साथी शनि व छोटू के साथ उसकी 16 वर्षीय बेटी को भगा ले गया। आरोप है कि महेंद्र की भाभी की किशोरी को भगाने में अहम भूमिका रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...