रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर। किशोरी को भागने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, थाना निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 18 अप्रैल सुबह 11 बजे उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में बिना बताए कहीं चली गई। मामले में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। 22 अप्रैल को पुलिस ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किशोरी की बरामदगी की। वहीं थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ में उसने आजाद नगर निवासी सोनू उर्फ रोहित पर बहला-फुसलाकर घर से भगाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...