गोरखपुर, जून 1 -- चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर उसके साथ रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि झंगहा थानाक्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी को इसी थानाक्षेत्र के बरही निवासी अनीश कुमार पुत्र मजूरन बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया। इस मामले में पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। वांछित को एसएसआई राजेश यादव ने अपने हमराह एसआई दीपक कुमार गुप्ता, एसआई गोपी कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व चन्दन गौड़ के साथ बरही से झंगहा बंधा मार्ग पर शनिवार को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...