रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक पर दूसरे समुदाय की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप है। इसको लेकर शनिवार को राष्ट्रीय योगी सेना ने पुलिस से किशोरी की बरादमगी कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को राष्ट्रीय योगी सेना के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार एक महिला के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। प्रेमपाल ने कहा कि महिला मूल रूप से यूपी की निवासी है। पति की मृत्यु के बाद महिला अकेले ही मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। रुद्रपुर में रहती है। आरोप है कि 20 मई को महिला की 17 वर्षीय बेटी को एक दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया। आरोप है कि युवक ने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस से...