गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 40 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपित को जेल भिजवा दिया। रविवार को किशोरी घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की तो मोहल्ले के एक व्यक्ति पर शक हुआ, जो शाम से ही घर से लापता था। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया और अंततः शहर के बाहरी इलाके से आरो...