कौशाम्बी, मार्च 2 -- साल भर पूर्व अपहरण के बाद किशोरी को बालिका वधू बनाने की आरोपी एक महिला को सरायअकिल पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया है। उसकी साल भर से तलाश की जा रही थी। मामले में बालिका के खरीदार समेत अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक 12 वर्षीय लड़की के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके दो भाई प्रयागराज में रहकर मजदूरी करते हैं। बड़े भाई के मुताबिक 26 फरवरी 2024 की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर उसको बताया कि उसकी बहन को मल्हीपुर गांव का धनपत, अपनी बेटी राजकुमारी व पत्नी के साथ लेकर कहीं लेकर चला गया है। मामले की जानकारी होते ही पीड़ित भाई गांव पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की। दरोगा सुनील कुमार...