रुडकी, जुलाई 9 -- क्षेत्र निवासी युवक पड़ोसी परिवार की 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसमें उसके परिवार की एक महिला और रिश्तेदार युवक ने भी मदद की। कई दिन खोजबीन करने के बाद भी किशोरी का पता नहीं चला, तो परिजनों ने तीनों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...