मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, जबकि किशोरी की बरामदगी के बाद बयान कराने की तैयारी चल रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को गांव का ही राहुल पुत्र कुमर पाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई। तलाशी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं किशोरी को बरामद किया। किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही अदालत में बयान कराने की तैयारी चल रही है,जबकि आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...