महाराजगंज, नवम्बर 30 -- नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी का अपहरण कर लेने के मामले में पुलिस ने पनियरा के गोनहा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोप है कि बीते 28 नवंबर को आरोपी युवक द्वारा बहला फुसलाकर किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...