अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। अब पुलिस किशोरी के अदालत में बयान दर्ज कराएगी। बता दें कि एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी को इलाके के ही विशेष समुदाय के युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था। आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से किशोरी को ब्लेकमेल कर रहा था। गुरुवार को वह किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था। तभी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरमान निवासी शाहजमाल गोस्त वाली गली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। अब किशोरी के अदालत में बयान दर्ज कराए जाएगें।

हिंदी हिन...