चित्रकूट, दिसम्बर 5 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक मारकुंडी निशिकांत राय ने बताया कि किशोरी को बहलाकर ले जाने के मामले में फरार नामजद आरोपित विशाल को दबोच लिया गया है। उसके खिलाफ बीते 23 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी का कहना था कि उसकी पुत्री किहुनिया गांव की कोलान बस्ती गई थी। वहीं से उसे विशाल लिवा ले गया। बताया कि किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...