अमरोहा, मई 11 -- किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को दूसरे गांव का युवक आठ अप्रैल को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। किशोरी के परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस ने किशोरी के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी नगलिया मेव सनी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...