हापुड़, नवम्बर 6 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने में सहयोग करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर को एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 30 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे उनकी नाबालिग परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए घर पर कहकर गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर उन्होंने पुत्री को काफी तलाश किया लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उनके पुत्र के दोस्त ने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री को सुहैल निवासी गांव मुरादपुर अपनी बाइक पर बैठाकर अगवा कर ले गया था। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार व उनकी टीम ने आरोपी सुहैल की चाची राबिया, चाचा आजाद, पड़ोसी व...