शामली, नवम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 3 दिन पूर्व बीते दिनों किशोरी घर से पास की दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान हरसोली निवासी दो युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जब काफी देर तक बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजन थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही किशोरी की तलाश भी तेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...