रामपुर, फरवरी 18 -- नगर निवासी एक मजदूर की 16 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। पिता का आरोप है कि मोहल्ले के ही पूर्व सभासद का बेटा सलमान, रजा, शानू कुरैशी उसके ऊपर बुरी नजर रखतें थे और स्कूल जाने व आने के वक्त उसकी बेटी को छेड़ते थे। जब उसनें आरोपियों की शिकायत उनके परिजनों से की तब आरोपी उसके घर घुस गए थे और उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। तब मौहल्ले के ही सभ्रांत लोगों ने बीच में पड़कर समझौता करा दिया था। शनिवार को जब वह अपने परिजनों की दवाई लेने बाहर गया था तब आरोपी घर में अकेली बेटी को देखकर घुस आयें और बहलाफुसला अपने साथ ले गए। जब मजदूर के परिजनों ने किशोरी को घर से गायब देखा तो उनके होश उड़ गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं लग सका। रविवार की देररात पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट द...