रामपुर, दिसम्बर 31 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर चौकी क्षेत्र के गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। किशोरी के पिता ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पिता के अनुसार, अजीमनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का चौकी क्षेत्र के गांव में रिश्तेदारी के चलते आना-जाना रहता था। इसी दौरान उसकी गांव की किशोरी से जान-पहचान हुई जोकि बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि बीते सोमवार को युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के घर से लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में परिजनों को युवक के संबंध में जानकारी मिली। जिसके बाद किशोरी के पिता ने चौ...