संभल, अप्रैल 24 -- धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में चन्दौसी निवासी एक युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बुधवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री 21 अप्रैल की दोपहर अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उमेश कुमार नामक युवक, जो पहले भी उनके घर आता-जाता था, उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...