संभल, नवम्बर 14 -- धनारी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अज्ञात युवक पर उसकी किशोरी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को बेटी घर से खेत पर जाने को निकली थी, लेकिन न तो खेत पर पहुंची और न ही घर लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। इसके बाद पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...