अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़। देहलीगेट क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। साथ ही किशोरी को बरामद करते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। बयान कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। देहलीगेट क्षेत्र के एक इलाके की 15 साल की किशोरी को दो दिसंबर को मोहल्ले में रहने वाला मोहसिन उर्फ अयान बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी ने किशोरी को पिता को फोन करके कहा था कि आपकी बेटी मेरे पास है। उसे हमेशा के लिए भूल जाओ। इसके बाद पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। देहलीगेट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपी मोहसिन उर्फ अयान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...