बदायूं, अगस्त 30 -- बिल्सी। क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों 16 वर्षीय एक किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। जिसमें गांव के दो अन्य लोगों ने मदद की थी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनकी 16 वर्षीय उसकी पुत्री को रात में दीपक नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। खोज करने पर पता चला किशोरी को भगाने में गांव के ओमपाल और जीतू ने मदद की है। प्रभारी निरीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पिता की ओर से आरोपी दीपक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया गय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...