पीलीभीत, अगस्त 16 -- घर में अकेले मौजूद किशोरी को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह 13 अगस्त को वह इलाज के लिए अस्पताल गई थी और इस दौरान उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। दवा लेकर वह घर पहुंची तो उसकी पुत्री गायब थी। काफी खोजबीन के बाद जानकारी लगी कि पड़ोसी गांव का एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि किशोरी घर में रखे रुपये भी अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...