शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- खुटार। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 17 वर्षीय भतीजी को गुरुवार को पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी कुलदीप अपनी मां और साथियों सुरजीत व प्रदीप की मदद से किशोरी को घर से भगा ले गया। जब उसने कुलदीप के घर जाकर भतीजी के बारे में पूछताछ की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ किशोरी को भगाने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...