संभल, अप्रैल 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात सहित तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना 18 अप्रैल की रात करीब 11 बजे की है, जब कुछ लोग वाहन के माध्यम से नाबालिग लड़की को नगदी और जेवरात समेत अपने साथ ले गए। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने लड़की के साथ एक लाख रुपये नकद, सोने और चांदी के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले लिए। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में गांव खेड़मानी बैरपुर सेवा के ओमपाल, नरूपुरा सांलिंग की मढ़इयों के हरिश्चंद्र, तथा एक अज्ञात युवक को नामजद किया गया है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता ...