गोरखपुर, जुलाई 17 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया, आरोपित के कहने पर किशोरी अपनी मां व बहन के गहने लेकर साथ चली गई। किशोरी के पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात क्षेत्र के जंगल नाकिन निवासी दीपक यादव उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया,आरोपित के कहने पर बेटी घर में रखे मां और छोटी बहन के गहने लेकर साथ चली गई। यदि किशोरी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आरोपित की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...