लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय भेजा है। थाना क्षेत्र के बेहड़ा गाँव निवासी एक व्यक्ति ने एक सितंबर को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गांव के रहने वाले सोनू पुत्र विनोद कुमार उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसमें युवक के पिता विनोद कुमार की भी पूरी साजिश है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी युवक सोनू को भी धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी युवक सोनू पर पॉक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। एसओ रविन्द्र सोनकर ने बताया कि किशोरी का मेडिकल करवा गया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...