लखीमपुरखीरी, मई 8 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को गांव के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पिता की शिकायत पर नामित आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया मंगलवार को हुआ खेत पर काम करने गया था। उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। मौका पाकर गांव के संदीप कुमार झांसा देकर अपने साथ लेकर चला गया है। पिता की शिकायत कर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अपहर्ता के सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस टीमें लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...