मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। थाना मझोला के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 16 साल है। आरोप लगाया कि 23 अगस्त को सुबह करीब तीन बजे गांव खदाना मझरा निवासी सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ सुंदर किशोरी को बहलाफुसला कर अपने साथ भगा ले गया। इस संबंध में एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...