गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर में रहने वाली एक किशोरी को सोनबरसा निवासी एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 30 नवंबर 2025 को करीब दोपहर 12 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान सोनबरसा पूर्वी टोला निवासी विकास पासवान पुत्र रामेश्वर पासवान ने रास्ते में उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और कहीं लेकर चला गया। किशोरी के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। आसपास पता करने पर जानकारी मिली कि विकास पासवान लड़की को साथ लेकर कहीं चला गया है। जब परिजन उक्त युवक के घर प...