रुद्रपुर, अगस्त 7 -- खटीमा, संवाददाता। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह लोगों पर केस दर्ज किया है। खटीमा के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि बीते वर्ष एक आरोपी ने घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया इसके बाद जबरन ले गया। पुलिस ने उसकी पुत्री को आरोपियों के पास बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उसने अपनी पुत्री का एक स्कूल में 10वीं में प्रवेश कराया। इसके बाद इसी वर्ष अप्रैल में आरोपी उसकी बेटी को बहलाफुसलाकर ले गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामले में गौतम, श्रवण कुमार, करण, पूजा कुमारी, विशाल, फुरकान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...