गोरखपुर, अगस्त 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी को कुशीनगर का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया, काफी तलाशने पर किशोरी नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है। गुलरिहा क्षेत्र के किशोरी के पिता का आरोप है कि कुशीनगर के अहिरौली क्षेत्र के बरसैनी बुजुर्ग निवासी तारकेश्वर मंगलवार की सुबह मेरी 13 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। यह भी आरोप है कि दूसरे टोले की एक लड़की मोबाइल से बात कराती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...