गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी को उसके गांव के दूसरे टोले का एक युवक बहला-फुसलाकर भाग ले गया। किशोरी अपने साथ 17 हजार नगदी व जेवर लेकर फरार हो गयी। आसपास ढूंढने पर भी किशोरी का पता नहीं चला। किशोरी की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि 27 नवंबर को पति के साथ एक शादी कार्यक्रम में गई थी। 16 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। गांव के दूसरे टोले का रहने वाला अरुण निषाद बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी अपने साथ घर में रखा 17 हजार रुपये व सोने के गहने लेकर चली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...