बदायूं, जून 5 -- किशोरी को कस्वे के ही दूसरे मोहल्ले का युवक बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। किशोरी घर में रखी दो लाख की नगदी और सोने चांदी के गहने भी साथ ले गई है। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। मामला कस्बा के एक मोहल्ले का है। किशोरी की मां का आरोप है कि नगर के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी करन यादव पुत्र मुनीश यादव उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर घर में शादी की तैयारी के लिए रखे रुपये और जेबर के साथ ले गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...