शामली, जनवरी 3 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाना बाबरी पर तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग़ किशोरी पुत्री को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया हैं। शुक्रवार को बाबरी क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही युवक पर बहला कर लेजाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री अपने साथ घर में रखे बीस हजार रूपये नगद व दो सोने कि अंगूठी भी साथ ले गई हैं। बाबरी पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए जाँच शुरू कि गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...