हाथरस, जून 24 -- हाथरस। किशोरी को बहला कर युवक ले गया। अब आरोपी किशोरी के पिता को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली सदर इलाके की एक किशोरी को युवक बहला कर ले गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को दूसरे मोहल्ले का युवक बहला कर ले गया है। किशोरी घर से रात को करीब आठ बजे शौच करने गई थी। एक कॉलोनी निवासी युवक अपने अन्य साथियों के साथ किशोरी को बहला कर ले गया। आरोप है कि अब युवक दो मोबाइल नंबरों से कॉल करके धमकी दे रहा है, कहता है कि यदि तुमने मेरे व मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही की जो मै तुम्हारी लड़की व तुम्हे गोली से मार दूंगा। पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि किशोरी थोडी मन्दबुद्धि है, पित...