हाथरस, जून 9 -- हाथरस। शहर से सटे एक गांव निवासी किशोरी को उसके दो रिश्तेदार बहला कर ले गए हैं। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों को किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वालों की तलाश में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव निवासी 16 साल की किशोरी घर से गायब हो गई। शाम को पिता घर लौटा तो बेटी घर पर नहीं मिली। काफी तलाश करने पर जानकारी हुई कि आगरा निवासी दो रिश्तेदार उसे बहला कर ले गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वालों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...