अमरोहा, फरवरी 26 -- गैर समुदाय का युवक किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया। हरकत में आई पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी सोमवार रात घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों को सुबह में जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। मामले में किशोरी के परिजनों ने गैर समुदाय से जुड़़े रिजवान नाम के युवक पर किशोरी को बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने बुधवार तड़के आरोपी व किशोरी को मंडी धनौरा तहसील कार्यालय के सामने से दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण तोमर ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजने की बात कही।

हिंदी हिन...