मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में एक नामजद समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 दिसंबर को 9 बजे वह खेत पर थी, जब खेत से लौट कर आई तो देखा कि उसकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं है। आसपास तलाश करने पर कहीं कुछ पता नहीं लगा। काफी देर छानबीन करने के बाद पता चला कि आरोपी शिवम अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...