कन्नौज, मई 13 -- कन्नौज। किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में पिता ने प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है। पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 6 में की देर शाम उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर के बाहर टहल रही थी। तभी तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरैया बुजुर्ग निवासी अमन पाल पुत्र विनोद पाल उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भाग ले गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। पुत्री की तलाश शुरू कर दी पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। अंत में पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...