कन्नौज, नवम्बर 15 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवक किशोरी को बहला कर ले गया। मामले में किशोरी की मां ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है, कि 11 नवंबर की दोपहर उसकी नाबालिक पुत्री को एक युवक बहला फुसला कर ले गया है। बताया कि उसके मोबाइल नंबर से पता चला है कि वह आरोपित युवा के कानपुर नगर जिले का रहने वाला है। जिसका नाम रोहित कुमार बताया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी की तलाश व वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...