कन्नौज, अप्रैल 19 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में पीड़िता ने आरोपित सहित उसकी बहन के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 16 अप्रैल को फर्रुखाबाद के संथरा खड़ौली निवासी धर्मवीर पुत्र सत्यवीर उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर भाग ले गया। धर्मवीर की बहन ने भी उसका सहयोग किया। धर्मवीर के परिवारी जनों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने पीड़िता को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...