बदायूं, जून 28 -- बदायूं, संवाददाता। कोतवाली व कस्बा उझानी एक मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप एक युवक और उसके परिवार पर लगाया है। तहरीर में बताया गया कि चार मई को आरोपी युवक किशोरी को अपने साथ ले गया। तलाश करने पर जब परिजन आरोपी के घर पहुंचे और लड़की को वापस लौटाने को कहा, तो युवक के परिजन भड़क उठे और साफ तौर पर मना कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी के परिजन लगातार उन्हें धमका रहे हैं और कहते हैं कि जो करना हो कर लो, अब लड़की वापस नहीं मिलेगी। यहां तक कहा गया कि किशोरी को ऐसी जगह भेज दिया है जहां न तो परिजन और न ही पुलिस पहुंच सकती है। मामला कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार दरवाजे पर आकर गाली-गलौज और धमकी ...