फिरोजाबाद, दिसम्बर 13 -- थाना टूंडला क्षेत्र में खेत पर गई किशोरी के साथ बदनीयती से पकड़ छेड़छाड़ अश्लील हरकते करने के मामले में लगभग एक महीने बाद एसएसपी के आदेश पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित ने उप मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी 19 नवम्बर को खेत पर गई थी। उसी दौरान दो भाई वहां पहुंच गए। युवकों ने किशोरी को बदनीयती से पकड़ लिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। अश्लील हरकते कीं। किशोरी के शोर मचाने पर वहां काफी लोग एकत्रित हो गए थे। दोनों युवक लोगों को धमकी देकर भाग गए। एसएसपी के आदेश पर मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रवीन कुमार व अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बाघई थाना टूण्डला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...