हाथरस, मई 31 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने घर में घुसकर नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म तथा छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया। कि 23 तारीख की रात्रि 12 बजे के लगभग नामजद युवक घर में घुस आये और नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा दूसरे साथी ने छेड़खानी की। पुलिस ने युवक की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...