अलीगढ़, अप्रैल 24 -- हरदुआगंज, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में डेयरी पर दूध डालकर लौट रही किशोरी को रास्ते में नकाबपोश लोगों ने पकड़ लिया। आरोप है कि एक युवक को फोन करके बुलाया, जो किशोरी को बाइक पर बिठाकर बाग में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना मंगलवार शाम साढ़े सात बजे की है। हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी रोज की तरह डेयरी पर दूध डालने गई थी। रास्ते में चकरोड पर तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया। इनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। एक लड़के ने रवि पुत्र अजय पाल सिंह को फोन कर बुला लिया। रवि मोटरसाइकिल लेकर आया और किशोरी का अपहरण कर गांव के मरघट से कुछ दूर बाग में ले गए। वहां एक लड़के ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर सभी ...